IPL 2023: करारी शिकस्त के बाद कोहली का बड़ा ऐलान, RCB में शामिल हुआ ये घातक गेंदबाज
IPL 2023: करारी शिकस्त के बाद कोहली का बड़ा एक्शन, RCB में शामिल हुआ ये घातक गेंदबाज
RCB players will enter the field wearing green jersey
IPL 2023: Wayne Parnell joins RCB: KKR से करारी हार के RCB के कप्तान विराट कोहली ने टीम में घातक गेंदबाज को शामिल कर लिया है। आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आई है। केकेआर के साथ हुए मुकाबले में किंग खान की टीम ने RCB को 81 बड़े रनों से शिकस्त दी। जिसके बाद किंग कोहली ने घातक गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करने का ऐलान किया है।
दरअसल, आरसीबी के लिए यह आईपीएल सीजन चोटिल खिलाड़ियों से भरपूर रहा है। इस बीच आरसीबी ने अपनी टीम में एक खतरनाक गेंदबाज एंट्री करा दी है। यह खिलाड़ी चोट के चलते पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हुए रीस टॉपली का रिप्लेसमेंट है। इस खिलाड़ी का नाम है वेन पार्नेल। जी हां, विराट कोहली ने तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को RCB में शामिल करने का ऐलान किया है।
Wayne Parnell joins RCB : बता दें RCB ने रीस टॉपली की जगह साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को चुना है, वहीं रजत पाटीदार की जगह वैशाक विजय कुमार को टीम में शामिल किया गया है।

Facebook



