शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शख्स ने प्रांतीय गवर्नर को जड़ा तमाचा, जानिए वजह
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शख्स ने प्रांतीय गवर्नर को जड़ा तमाचा! Iran's provincial governor slapped during swearing-in ceremony
दुबई: ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के नए गवर्नर ब्रिगेडियर जनरल आबिदीन खुर्रम के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री भी शरीक हुए थे। गवर्नर को थप्पड़ मारने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
खुर्रम, प्रांत की राजधानी तबरिज में आयोजित समारोह में मंच पर खड़े थे तभी एक व्यक्ति उन पर झपट पड़ा। इस दौरान वहां खड़े सुरक्षा कर्मियों से उसे पकड़ लिया और घसीटते हुए दरवाजे की ओर ले गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना के कुछ देर बाद खुर्रम वापस मंच पर आए और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।

Facebook



