1 सितंबर से रेलवे सफर महंगा !, इंश्योरेंस कराने पर लगेगा चार्ज | IRCTC Ticket Price HIke:

1 सितंबर से रेलवे सफर महंगा !, इंश्योरेंस कराने पर लगेगा चार्ज

1 सितंबर से रेलवे सफर महंगा !, इंश्योरेंस कराने पर लगेगा चार्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : August 10, 2018/1:38 pm IST

नई दिल्ली।अगर आप भी अक्सर रिजर्वेशन कराकर ट्रेन में यात्रा करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है,आईआरसीटीसी की तरफ से 1 सितंबर से ई- टिकट पर दी जाने वाली मुफ्त ट्रेवल इंश्योरेंस की सुविधा नहीं दी जाएगी, अब इंश्योरेंस की सुविधा के लिए एक निर्धारित शुल्क लिया जाएगा, आपको टिकट बुक कराने पर पहले से  ज्यादा भुगतान करना होगा, अगर कोई यात्री इंश्योरेंस लेना चाहता है तो उसे ई-टिकट कराने के बाद ट्रेवल इंश्योरेंस के लिए अलग से भुगतान करना होगा, दिसंबर 2017 से यात्रियों के लिए मिल रहा था फ्री इंश्योरेंस।

अब टिकट बुक करने के दौरान यात्रियों पर निर्भर करेगा कि वह इंश्योरेंस लेना चाहता है या नहीं, और अब आईआरसीटीसी के इंश्योरेंस की सुविधा सभी क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को दी जाएगी, इसके तहत अधिकतम 10 लाख रुपये का दिए जाएंगे,यात्रा के दौरान यदि यात्री की मौत हो जाती है तो ऐसे में 10 लाख रुपये देने का प्रावधान है. पर्मानेंट और पार्शल डिसएबिलिटी होने पर 7.5 लाख रुपये देने का प्रावधान है, और यात्रा के दौरान घायलों के लिए दो लाख रुपये देने का प्रावधान है।

वेब डेस्क, IBC24