रेलवे विकल्प योजना: वेटिंग टिकट पर भी मिलेगी कन्फर्म सीट | Irctc Vikalp Scheme:

रेलवे विकल्प योजना: वेटिंग टिकट पर भी मिलेगी कन्फर्म सीट

रेलवे विकल्प योजना: वेटिंग टिकट पर भी मिलेगी कन्फर्म सीट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : October 26, 2018/11:47 am IST

नई दिल्ली।  वेटिंग टिकट धारकों के लिए एक अच्छी खबर है अब रेलवे के एक खास प्रावधान के तहत अगर कोई  वेटिंग टिकट धारक है तो उसे मिल जाएगी कंफर्म सीट। जी हां यह संभव हुआ विकल्प योजना के तहत इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इसके लिए एक योजना शुरू की है।  वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को इस योजना के अंतर्गत वैकल्पिक ट्रेन में कंफर्म बर्थ मुहैया कराई जाएगी. हालांकि, रेल यात्रियों द्वारा इस विकल्प का चयन करने का यह बिल्कुल मतलब नहीं है कि उन्हें दूसरी ट्रेन में सीट मिल ही जाएगी. यह बात ट्रेन सीटों के अवेलेबल होने पर निर्भर करती है। 

ये भी पढ़ें –अधिकारी की छेड़छाड़ से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसपी और कलेक्टर से लगायी न्याय की गुहार

 

इस  नियम केतहत अल्टरनेटिव ट्रेन में सीट कंफर्म होने पर, कैंसीलेशन चार्जेज दूसरी ट्रेन में आपकी सीट/बर्थ के स्तर के अनुसार होगा. योजना में बोर्डिंग और अंतिम स्टेशन आस-पास के क्लस्टर स्टेशनों में बदल सकता है. जिस ट्रेन में बुकिंग की गई है, उसके तय प्रस्थान समय से 72 घंटे में उपलब्ध वैकल्पिक ट्रेन में ही यात्री भेजे जाएंगे।आपको बता दें कि यह योजना दिल्ली-लखनऊ व दिल्ली-जम्मू सेक्टर में पायलट आधार पर शुरू हो रही है. योजना इसके अलावा मेल/एक्सपेस ट्रेनों की समान श्रेणी पर भी लागू की गई है. यह बुकिंग कोटा और रियायत पर ध्यान दिए बिना सभी प्रतीक्षारत यात्रियों पर लागू होगी. विकल्प योजना चुनने वाले वे यात्री जो प्रतीक्षा सूची में बुकिंग और चार्ट बनने के बाद प्रतीक्षारत सूची में हैं, सिर्फ उन्हीं को वैकल्पिक ट्रेन में रेलवे सीट देने पर विचार करेगा. योजना में कोई एडिशनल चार्जेज नहीं लिया जाएगा. न ही किराए में अंतर को लैटाया जाएगा.

 

वेब डेस्क IBC24