चालू वित्त वर्ष में लौह अयस्क खनन फिर से शुरू होने की उम्मीद : गोवा के मुख्यमंत्री
चालू वित्त वर्ष में लौह अयस्क खनन फिर से शुरू होने की उम्मीद : गोवा के मुख्यमंत्री
पणजी, 13 सितंबर (भाषा) पर्यावरण संबंधी चिंताओं के बीच एक कानूनी आदेश के कारण गोवा में लगभग 13 साल से ठप लौह अयस्क खनन कार्य के चालू वित्त वर्ष में फिर से शुरू होने की उम्मीद है और जनवरी 2026 में लौह अयस्क की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
उच्चतम न्यायालय ने अक्टूबर 2012 में एक आदेश के माध्यम से गोवा में किसी भी संबंधित गतिविधि को फिर से शुरू करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद खनन कार्य रोक दिया गया था।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार रात भारतीय समुद्री सप्ताह-2025 से जुड़े रोड शो को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘गोवा लौह अयस्क खनन की बहाली के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है। शुरुआती 12 पट्टों की नीलामी पहले ही एक व्यवस्थागत सुधार के तहत की जा चुकी है।’’
यह रोड शो मुरगांव पत्तन प्राधिकरण (एमपीए) और लाइटहाउस एवं लाइटशिप महानिदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार को उम्मीद है कि यह परिचालन इसी वित्तीय वर्ष में शुरू हो जाएगा और माल की आपूर्ति जनवरी 2026 की शुरुआत से शुरू हो सकती है।’’
उन्होंने कहा कि इस गतिविधि के फिर से शुरू होने से गोवा के हजारों परिवारों के लिए रोजगार और अवसर पैदा होंगे।
इस गतिविधि से मुरगांव बंदरगाह से माल ढुलाई भी फिर से शुरू होगी, जिससे रसद और संबंधित उद्योगों में वृद्धि होगी।
पारिस्थितिकी को संभावित नुकसान पहुंचने से जुड़ी चिंताओं को दूर करते हुए सावंत ने कहा कि खनन कार्य सख्त पर्यावरण सुरक्षा, वास्तविक समय पर आधारित निगरानी और आधुनिक तरीकों को अपनाकर किया जाएगा।
कंटेनर सेवा को फिर से शुरू करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम दवा निर्यात के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि गोवा 150 से अधिक देशों को दवाइयां भेजता है।
उन्होंने उद्योगों से अपील की कि वे जेएनपीए (महाराष्ट्र) जैसे दूरस्थ बंदरगाह पर निर्भर रहने के बजाय मुरगांव पहुंचें।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप

Facebook



