इसरो 29 मई को एनवीएस-01 नौवहन उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा

इसरो 29 मई को एनवीएस-01 नौवहन उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा

इसरो 29 मई को एनवीएस-01 नौवहन उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा
Modified Date: May 22, 2023 / 08:22 pm IST
Published Date: May 22, 2023 8:22 pm IST

बेंगलुरु, 22 मई (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 29 मई को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से अपने भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) के जरिए नौवहन उपग्रह ‘एनवीएस-01’ को प्रक्षेपित करेगा।

मिशन को 2,232 किलोग्राम वजनी एनवीएस-01 नौवहन उपग्रह को भूस्थिर अंतरण कक्षा (जीटीओ) में तैनात करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इसरो ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘जीएसएलवी-एफ12/एनवीएस-01 मिशन का प्रक्षेपण सोमवार, 29 मई को भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से किया जाएगा।’’

 ⁠

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि इसके बाद उपग्रह को इच्छित कक्षा में ले जाने संबंधी कवायद की जाएगी।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव


लेखक के बारे में