राज्यसभा में सांसदों ने उठाये रेल सुरक्षा, संपर्क से जुड़े मुद्दे

राज्यसभा में सांसदों ने उठाये रेल सुरक्षा, संपर्क से जुड़े मुद्दे

राज्यसभा में सांसदों ने उठाये रेल सुरक्षा, संपर्क से जुड़े मुद्दे
Modified Date: December 16, 2025 / 01:41 pm IST
Published Date: December 16, 2025 1:41 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाष) राज्यसभा में मंगलवार को विभिन्न दलों के सदस्यों ने देशभर में रेलवे अवसंरचना को लेकर चिंता जताते हुए सुरक्षा एवं संपर्क से जुड़े कई मुद्दे उठाये जिनमें मेरठ-दिल्ली आरआरटीएस के शेष खंड पर परिचालन शुरू होने में हो रही देरी का मुद्दा शामिल है।

शून्यकाल के दौरान भाजपा सांसद माया नरोलिया ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-46 के नर्मदापुरम–इटारसी खंड पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज में गंभीर संरचनात्मक खामियों की ओर ध्यान दिलाया और कहा कि यह रोज़ाना यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के लिए सीधा खतरा है।

उन्होंने कहा कि हालिया निरीक्षण में पुल के बगल वाली दीवार में गहरी दरारें, कंक्रीट की परतों का गिरना और व्यापक संरचनात्मक अस्थिरता सामने आई है। यह पुल वर्ष 1997 में निर्मित किया गया था।

 ⁠

नरोलिया ने घटिया सामग्री के उपयोग और खराब इंजीनियरिंग का आरोप लगाते हुए ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने, उसे भविष्य की परियोजनाओं से ‘ब्लैकलिस्ट’ करने तथा बिना उचित निरीक्षण के भुगतान को मंजूरी देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कड़ी समयसीमा के साथ पारदर्शी तरीके से पुनर्निर्माण की मांग की और कहा कि क्षति की गंभीरता को देखते हुए केवल सतही मरम्मत पर्याप्त नहीं है।

उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने 82 किलोमीटर लंबे मेरठ-दिल्ली आरआरटीएस के शेष खंड पर परिचालन शुरू होने में हो रही देरी को लेकर चिंता जताई और कहा कि इस पर कई परीक्षण पहले ही किए जा चुके हैं।

उन्होंने मेरठ से प्रयागराज के बीच 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे-के किनारे औद्योगिक क्षेत्रों में बड़े प्लॉट आकार को लेकर भी चिंता व्यक्त की और आशंका जताई कि इससे एमएसएमई बाहर हो जाएंगे।

गोवा से भाजपा सांसद सदानंद म्हालु शेट तानावडे ने सरकार से वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा को उसके वर्तमान मडगांव–मंगलुरु मार्ग से आगे बढ़ाकर केरल के कोझिकोड तक विस्तारित करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि कोझिकोड की यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन बदलने, लंबे इंतजार और टिकटों की अनुपलब्धता जैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह विस्तार छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और पर्यटकों के लिए लाभकारी होगा।

बीजद सदस्य सस्मित पात्रा ने दक्षिण ओडिशा में रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करने की मांग की। उन्होंने विशेष रूप से गोपालपुर–रायगड़ा नयी लाइन और नौपाड़ा–गुनुपुर–थेरुबली दूसरी लाइन पर संपर्क सुदृढ़ करने पर जोर दिया।

उन्होंने ब्रह्मपुर–संबलपुर लाइन के प्राथमिकता के साथ कार्यान्वयन और स्वीकृत जयपुर–नबरंगपुर तथा जयपुर–मल्कानगिरि लाइन के तेज़ निष्पादन की भी मांग की।

पात्रा ने अतिरिक्त प्लेटफॉर्म और एक कोचिंग टर्मिनल के साथ ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की मांग की।

भाषा माधव वैभव

वैभव


लेखक के बारे में