केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री गहलोत मुश्किल में,आयकर छापे में 100 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री गहलोत मुश्किल में,आयकर छापे में 100 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा

  •  
  • Publish Date - October 13, 2018 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके 16 ठिकानों पर मारे गए छापे के बाद आयकर विभाग ने 35 लाख रुपए नकद और कई बेनामी संपत्तियों के कागजात बरामद किए हैं

इनकम टैक्स विभाग के इस खुलासे के बाद कैलाश गहलोत पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) भी शिकंजा कस सकते है। कैलाश गहलोत के वसंत कुंज स्थित आवास पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी बुधवार से ही डेरा डाले हुए थे। वे शुक्रवार रात करीब नौ बजे उनके आवास से बाहर निकले। इस दौरान आयकर अधिकारियों ने मंत्री के कारोबार से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाले।

यह भी पढ़ें : फिर सामने आया सिद्धू का ‘पाक प्रेम’, पाकिस्तान को बताया दक्षिण भारत से बेहतर

बताया गया कि आयकर अधिकारियों ने मंत्री की कारपोरेट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड और ब्रिज कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के दस्तावेजों की भी जांच की। शुक्रवार दोपहर काफी अनुरोध के बाद आप विधायक नरेश यादव, नितिन त्यागी, प्रकाश जरवाल और करतार सिंह तंवर को मंत्री से मिलने की इजाजत दी गई। 15-20 मिनट बाद सभी ने बाहर निकलकर केंद्र सरकार पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया।

वेब डेस्क, IBC24