IT Raid on tobacco company Home: 16 करोड़ की कार..अरबों का हेरफेर, 5 राज्यों में IT की 20 टीमों की ताबड़तोड़ कार्रवाई
Raid on tobacco company premises: 16 करोड़ की कार..अरबों का हेरफेर, 5 राज्यों में IT की 20 टीमों की ताबड़तोड़ कार्रवाई
It Raid in Kanpur
कानपुर: IT Raid on tobacco company Home कानपुर में आयकर विभाग ने एक तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर बड़ी रेड मारी है। इसके साथ ही आयकर विभाग की एक टीम कंपनी मालिक के दिल्ली स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही है। पांच राज्यों में कंपनी से जुड़े ठिकानों और लोगों पर इनकम टैक्स की करवाई जा रही है।
IT Raid on tobacco company Home सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की 15 से 20 टीमें गुजरात में अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश में कानपुर, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में छापेमारी कर रही हैं। यूपी के कानपुर में आयकर विभाग ने एक तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर रेड मारी है। इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम कंपनी मालिक के दिल्ली स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही है। टीम कंपनी और उसके मालिक की असेट्स और आयकर का मिलान कर रही है, मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और लैपटॉप बरामद किया गया है।
गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने कानपुर स्थित बंशीधर तंबाकू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठिकानों पर रेड मारी। सूत्रों के मुताबिक, टर्नओवर 20 से 25 करोड़ का कंपनी ने दिखाया है, लेकिन सूत्रों की माने तो यह टर्नओवर लगभग 100-150 करोड़ के आसपास है वही आयकर विभाग की छापेमारी बादस्तूर जारी है।

Facebook



