गर्मी से मिली राहत, राजधानी में हुई झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी थी चेतावनी…
गर्मी से मिली राहत, राजधानी में हुई झमाझम बारिश : It rained heavily in the capital, the Meteorological Department had warned...
नई दिल्ली। बारिश का मौसम शुरु हो गया है। देश के कई राज्यों में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है। वहीं कुछ राज्य ऐसे भी है। जहां गर्मी जी जला रही है। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद मौसम में बदलाव हुआ, लोगों को गर्मी से राहत मिली। दिल्ली में बारिश के बाद मौसम सुहाना हुआ जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली।
यह भी पढ़े : Jabalpur News : प्लाईवुड कारोबारी के ठिकाने पर GST का छापा, लगातार मिल रही थी गड़बड़ी की शिकायत
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली में आज बारिश के चलते निचले इलाकों में जल जमाव देखने को मिल सकता है। वहीं, ट्रैफिक पर भी इसका असर पड़ सकता है इसलिए ही मौसम विभाग ने नई दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज नई दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला पर न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया।अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

Facebook



