आईटीबीपी के जवानों ने आठ घंटे में 25 किलोमीटर की यात्रा करके मृतक के परिवार को शव सौंपा
आईटीबीपी के जवानों ने आठ घंटे में 25 किलोमीटर की यात्रा करके मृतक के परिवार को शव सौंपा
नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की एक टीम ने एक टट्टू चालक का शव बरामद करने के बाद करीब आठ घंटे तक पैदल पहाड़ी इलाके में 25 किलोमीटर की यात्रा कर मृतक के परिवार को शव सौंप दिया।
अधिकारियों ने बताया कि यह सफर 30 अगस्त को पूरा हुआ। दरअसल सीमा की रक्षा करने वाले इस बल की 14वीं बटालियन को पिथौरागढ़ जिले में बुगदयार के सियूनी गांव में एक शव के पड़े होने की जानकारी मिली थी।
आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ बल के जवानों ने 30 वर्षीय व्यक्ति का शव लेकर करीब आठ घंटे में 25 किलोमीटर की दूरी तय की और मृतक के परिजन को सौंप दिया।’’
उन्होंने बताया, ‘‘ आठ कर्मियों के इस दल ने सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर यह यात्रा शुरू की और वे उसी दिन शाम सात बजकर 30 मिनट पर मुनसियारी गांव पहुंच गए।’’
उन्होंने बताया कि कर्मियों ने शव को स्ट्रेचर पर रखा था और वे संकरे पहाड़ी रास्तों से ऐसे समय गुजरे जब भारी बारिश होने के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं हो रही थी।
भाषा स्नेहा शाहिद
शाहिद

Facebook



