Vande Mataram Debate Parliament: ‘वंदे मातरम आप गाएं, हम गाएं मुमकिन ही नहीं है’, सांसद सैयद आगा रूहुल्लाह मेहदी ने कही बड़ी बात, ऐसा रहा ओवैसी का रिएक्शन

वंदे मातरम्, भारत के राष्ट्रीय गीत के रूप में एक ऐतिहासिक पहचान रखता है, लेकिन हाल ही में इस गीत को लेकर एक नया विवाद सामने आया है।

Vande Mataram Debate Parliament: ‘वंदे मातरम आप गाएं, हम गाएं मुमकिन ही नहीं है’, सांसद सैयद आगा रूहुल्लाह मेहदी ने कही बड़ी बात, ऐसा रहा ओवैसी का रिएक्शन

Vande Mataram Debate Parliament/ image source: janta journal x handle

Modified Date: December 9, 2025 / 01:22 pm IST
Published Date: December 9, 2025 1:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वंदे मातरम् पर संसद में चर्चा
  • सैयद आगा रूहुल्लाह ने कहा "हम नहीं बोल सकते"
  • प्रधानमंत्री ने बहस की शुरुआत की

Vande Mataram Debate Parliament: नई दिल्ली: वंदे मातरम्, भारत के राष्ट्रीय गीत के रूप में एक ऐतिहासिक पहचान रखता है, लेकिन हाल ही में इस गीत को लेकर एक नया विवाद सामने आया है।

श्रीनगर से सांसद ने दिया बड़ा बयान

Vande Mataram Debate Parliament: श्रीनगर से नेशनल कांफ्रेंस के सांसद सैयद आगा रूहुल्लाह मेहदी ने लोकसभा में वंदे मातरम् को लेकर एक बड़ा बयान दिया, जो कि राजनीतिक दृष्टि से काफी संवेदनशील साबित हो सकता है। उनका कहना था, “वंदे मातरम आप बोलिए, हमें दिक्कत नहीं, लेकिन हम नहीं बोल सकते,” यह बयान कई हलकों में चर्चा का विषय बन गया।

लोकसभी में वंदे मातरम् गीत पर हो रही चर्चा

Vande Mataram Debate Parliament: यह बयान उस समय सामने आया जब लोकसभा में वंदे मातरम् के 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा हो रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चर्चा की शुरुआत की और इस दौरान वंदे मातरम् गीत के 150 वर्षों के इतिहास को याद किया। पीएम मोदी ने गीत की महिमा पर प्रकाश डालते हुए इसके राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस गीत का इतिहास भारत की स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा हुआ है और इसे हमारे संघर्ष और साहस का प्रतीक माना जाता है।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।