Jailor Deepak Sharma Suspended : जेलर दीपक शर्मा पर गिरी गाज..! ‘खलनायक’ की वजह से उतर गई वर्दी, सोशल मीडिया पर हैं काफी पॉपुलर

Jailor Deepak Sharma : वायरल वीडियो का अब तिहाड़ के डीजी सतीश गोलचा ने संज्ञान लिया है। बता दें डीजी तिहाड़ ने दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।

Jailor Deepak Sharma Suspended : जेलर दीपक शर्मा पर गिरी गाज..! ‘खलनायक’ की वजह से उतर गई वर्दी, सोशल मीडिया पर हैं काफी पॉपुलर

Social media star jailer Deepak Sharma suspended

Modified Date: August 9, 2024 / 08:58 pm IST
Published Date: August 9, 2024 8:58 pm IST

नई दिल्ली। Jailor Deepak Sharma Suspended : सोशल मीडिया पर कई पुलिसकर्मी अफसर काफी पॉपुलर और सक्रिय हैं जिनमें से एक तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा भी हैं। लेकिन अब दीपक शर्मा की एक छोटी सी गलती के ​कारण उन पर संकट के काले बादल मंडराने लगे हैं। तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।

read more ; 115 घंटे बैठकें, 4 विधेयक पारित..! सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, स्पीकर ने दिया कामकाज का ब्योरा 

Jailor Deepak Sharma Suspended : बता दें कि एक पार्टी के दौरान दीपक शर्मा ने डांस करते वक्त अपनी पिस्टल निकाली और लहराने लगे। इसी दौरान उनका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब वायरल हो रहा है। इसी वायरल वीडियो का अब तिहाड़ के डीजी सतीश गोलचा ने संज्ञान लिया है। बता दें डीजी तिहाड़ ने दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।

 ⁠

 

ये है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल है। वीडियो किसी सार्वजनिक जगह का लग रहा है। इस वीडियो में तिहाड़ के जेलर दीपक शर्मा 3 अन्य लोगों के साथ संजय दत्त की फिल्म खलनायक के गाने ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ पर डांस कर रहे थे। अचानक दिखता है कि दीपक शर्मा अपनी बंदूक लेकर इस गाने पर डांस कर रहे हैं। अब इस वायरल वीडियो मामले में ही उनपर कार्रवाई हुई है।

दीपक शर्मा को कैसे मिली पहचान

दीपक शर्मा हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने 200 करोड़ रुपए धोखाधड़ी मामले के कथित कुख्यात मास्टरमाइंड सुकेश चन्द्रशेखर की बैरक पर छापा मारने में अपनी भूमिका के लिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अपने पेशेवर कर्तव्यों के अलावा, शर्मा अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 4.4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।

 

कौन है जेलर दीपक शर्मा?

जेलर दीपक शर्मा के प्रोफाइल से पता चलता है कि वो बॉडी बिल्डिंग करते हैं और मंडोली जेल के पास ही उनका घर है। दीपक शर्मा ने प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर के तौर पर 2014 में पहला कॉम्पिटिशन लड़ा था। इसके बाद वे अभी तक कई टाइटल जीत चुके हैं। मिस्टर यूपी, आयरन मैन ऑफ दिल्ली (सिल्वर), मिस्टर हरियाणा, मिस्टर दिल्ली, स्टील मैन ऑफ इंडिया (सिल्वर मेडल) जैसे कई टाइटल दीपक शर्मा के नाम हैं। उन्होंने एक बार बताया था कि वह 2009 में पुलिस में भर्ती हुए थे। इसके बाद उन्होंने सलमान स्टारर दबंग मूवी देखी तो उनके जैसी पर्सनैलिटी पाने के बाद बॉडी बनाने का फैसला लिया था।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years