जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 19 जनवरी से

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 19 जनवरी से

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 19 जनवरी से
Modified Date: January 10, 2023 / 08:48 pm IST
Published Date: January 10, 2023 8:48 pm IST

जयपुर, 10 जनवरी (भाषा) प्रतिष्ठित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) का 16 वां संस्करण 19 से 23 जनवरी को यहां एक होटल में आयोजित होने जा रहा है।

इस आयोजन में नोबेल पुरस्कार विजेता अब्दुल रजाक गुरनाह; अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता गीतांजलि श्री; लेखक और अनुवादक डेजी रॉकवेल व अन्य हस्तियां शामिल होंगी।

इस बहुभाषी आयोजन में 21 भारतीय और 14 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं से जुड़े कार्यक्रम होंगे।

 ⁠

फेस्टिवल के आयोजक संजय के रॉय ने यहां कहा, ‘2023 के आयोजन में जलवायु संकट, रूस-यूक्रेन संघर्ष, भारत-चीन संबंध, कृषि और ऊर्जा जैसे विषयों पर केंद्रित होगा।’ इस आयोजना में लगभग 400 वक्ताओं की मेजबानी करेगा।

उन्होंने बताया कि इस सीजन में सभी विद्यार्थियों के लिए फेस्टिवल पास केवल 100/- रुपये में उपलब्ध होगा।

भाषा पृथ्वी

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में