जयपुर में नगर निगम का पार्षद 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

जयपुर में नगर निगम का पार्षद 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

जयपुर में नगर निगम का पार्षद 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
Modified Date: September 16, 2023 / 03:18 pm IST
Published Date: September 16, 2023 3:18 pm IST

जयपुर, 16 सितम्बर (भाषा) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को यहां एक पार्षद को 30 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के बयान के अनुसार नगर निगम जयपुर-ग्रेटर के वार्ड 123 के पार्षद रामकिशोर को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

उसके मुताबिक परिवादी ने शिकायत की दी थी कि अपने ही भूखंड पर निर्माण कार्य में व्यवधान नहीं करने तथा जेडीए/नगर निगम द्वारा नहीं तुड़वाने की एवज में रामकिशोर द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगकर उसे परेशान किया जा रहा है।

 ⁠

ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कर शनिवार को आरोपी पार्षद रामकिशोर को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार


लेखक के बारे में