जयपुर पुलिस ने अहमदाबाद की युवती को ठगने के आरोपी को गिरफ्तार किया

जयपुर पुलिस ने अहमदाबाद की युवती को ठगने के आरोपी को गिरफ्तार किया

जयपुर पुलिस ने अहमदाबाद की युवती को ठगने के आरोपी को गिरफ्तार किया
Modified Date: July 13, 2025 / 11:34 pm IST
Published Date: July 13, 2025 11:34 pm IST

जयपुर, 13 जुलाई (भाषा) जयपुर पुलिस ने अहमदाबाद की एक युवती से गहने ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मामले में नीरज कुमार (26) नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ अहमदाबाद की रहने वाली युवती ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता जौहरी का काम करती है।

 ⁠

उसने बताया कि स्वयं को अधिकारी बताने वाले आरोपी की युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और वह जयपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी।

उसने बताया कि इस दौरान आरोपी ने उसे मिलने बुलाया और धोखे से हीरे का एक हार और ब्रेसलेट उससे ले लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से ठगे गए गहनों और वारदात में इस्तेमाल किए गये वाहन को बरामद किया गया है।

उसने बताया कि आरोपी के खिलाफ जयपुर और सीकर में पहले भी अधिकारी बनकर ठगी करने के मामले दर्ज हैं।

भाषा कुंज सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में