जयपुर के पुलिस आयुक्त ने थाने में जनसुनवाई करके परिवादियों को राहत दी

जयपुर के पुलिस आयुक्त ने थाने में जनसुनवाई करके परिवादियों को राहत दी

जयपुर के पुलिस आयुक्त ने थाने में जनसुनवाई करके परिवादियों को राहत दी
Modified Date: September 18, 2025 / 11:07 pm IST
Published Date: September 18, 2025 11:07 pm IST

जयपुर, 18 सितम्बर (भाषा) जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बृहस्पतिवार को खोह नागोरियान थाने में जनसुनवाई करके परिवादियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी दिए।

जोसफ ने इस अवसर पर कहा कि आमजन को राहत देने के लिए थाना स्तर में प्रतिदिन जनसुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान कई परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र में आपसी मुकदमें, पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, मकानों पर कब्जे, अवैध कब्जे, चोरी, मारपीट सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने सभी शिकायतों की जांच करके कम से कम समय में निश्चित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए।

 ⁠

उन्होंने संबधित अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं पर तुरंत प्रतिक्रिया देने और निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।

गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस आयुक्त ने अलग-अलग समय पर शिप्रापथ, कानोता, करधनी, विद्याधरनगर, शिवदासपुरा, बगरू, चौमू, प्रतापनगर, जयसिंहपुरा खोर, जवाहर सर्किल, वैशालीनगर, मुहाना, आमेर, महेशनगर, जामडोली, झोटवाडा, श्यामनगर एवं सांगानेर सदर थाने में जनसुनवाई की।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त संजीव नैन व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

भाषा पृथ्वी

अमित

अमित


लेखक के बारे में