जयपुर: राजस्थान के मंत्रियों–दीया कुमारी एवं झाबर सिंह खर्रा ने ‘कार्यकर्ता सुनवाई’ की

जयपुर: राजस्थान के मंत्रियों--दीया कुमारी एवं झाबर सिंह खर्रा ने 'कार्यकर्ता सुनवाई' की

जयपुर: राजस्थान के मंत्रियों–दीया कुमारी एवं झाबर सिंह खर्रा ने ‘कार्यकर्ता सुनवाई’ की
Modified Date: December 8, 2025 / 05:50 pm IST
Published Date: December 8, 2025 5:50 pm IST

जयपुर, आठ दिसंबर (भाषा) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी तथा शहरी विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में ‘कार्यकर्ता सुनवाई’ की और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं।

कुमारी ने बताया कि कई मामलों का मौके पर ही अधिकारियों से दूरभाष पर संवाद कर त्वरित समाधान करने का प्रयास किया गया तथा अन्य अधिकतर विषयों को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई शुरू करने का प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निर्णय सराहनीय है, इससे कार्यकर्ताओं के क्षेत्रीय मुद्दों के समाधान में तेजी आएगी।

 ⁠

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास है कि प्रत्येक कार्यकर्ता की समस्या का समाधान किया जाए, क्योंकि पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है।’’

दीया कुमारी ने कहा कि गत कांग्रेस सरकार के पांच वर्ष में कार्यकर्ताओं की सुनवाई लगभग बंद रही, जबकि भाजपा सरकार में प्रत्येक मंत्री एवं मुख्यमंत्री नियमित रूप से सप्ताह में दो बार जन एवं कार्यकर्ता सुनवाई कर रहे हैं।

खर्रा ने कहा कि आज लगभग 150 कार्यकर्ता अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे और सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्या सुनी गई। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याएं कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचे– इसी उद्देश्य से यह व्यवस्था प्रारंभ की गई है।

पार्टी प्रवक्ता के अनुसार नौ दिसंबर को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एवं ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर कार्यकर्ता सुनवाई करेंगे।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में