वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने NSA अजीत डोभाल के बेटे से मांगी माफी, जानिए क्या है मामला?

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने NSA अजीत डोभाल के बेटे से मांगी माफी, जानिए क्या है मामला?

  •  
  • Publish Date - December 19, 2020 / 11:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक आपराधिक मानहानि के मामले में दिल्ली की एक अदालत में शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल से माफी मांगी। विवेक डोभाल ने एक आलेख और उस पर आधारित संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से कथित तौर पर खुद को बदनाम किये जाने के मामले में कारवां पत्रिका और रमेश के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। रमेश ने कहा कि उनके बयान एक समाचार पर आधारित थे और तथ्यों का कुछ स्वतंत्र तरीके से सत्यापन कराया जा सकता था।

Read More: सत्ता हाथ से जाने की पीड़ा सहन नहीं कर पा रहे रमन सिंह, जनादेश का न करें अपमानः शैलेश नितिन त्रिवेदी

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सचिन गुप्ता ने मामले में सुनवाई की और विवेक डोभाल के माफी स्वीकार करने के बाद कांग्रेस नेता के खिलाफ मामले को समाप्त कर दिया। हालांकि पत्रिका के खिलाफ मामला चलता रहेगा। रमेश ने अदालत में अपने बयान में कहा, ‘‘मैं साफ कर देना चाहता हूं कि एक लेख से निष्कर्ष निकालकर ये बयान और आरोप लगाये गये जो एक दिन पहले कारवां पत्रिका में प्रकाशित हुआ था। जब मामला आगे बढ़ा तो मुझे लगा कि शायद कुछ स्वतंत्र सत्यापन कराये जा सकते हैं।’’

Read More: हम शांति चाहते हैं लेकिन भारत के आत्मसम्मान पर चोट बर्दाश्त नहीं करेंगेः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

डोभाल ने दावा किया था कि पत्रिका द्वारा उन पर लगाये गये और बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में दोहराये गये आरोप निराधार तथा झूठे हैं। उन्होंने कहा कि इससे उनके परिवार के सदस्यों और पेशेवर सहकर्मियों की नजर में उनकी साख बिगड़ी है।

Read More: RSS के पहले आधिकारिक प्रवक्ता और विचारक का निधन, कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद बिगड़ी तबियत