Ujjain Road Accident News: एक टक्कर और बुझ गए दो घरों के चिराग, शव की हालत नहीं देख पाए परिजन, घटना की वजह जानकर आपको भी लगेगा झटका

Ujjain Road Accident News: शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे दो युवकों की देर रात भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

Ujjain Road Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे दो युवकों की मौत हो गई।
  • दोनों मृतक घनिष्ठ मित्र थे।
  • मरने वालो में से एक युवक की तीन महीने बाद शादी होने वाली थी।

Ujjain Road Accident News: उज्जैन: नरवर से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे दो युवकों की देर रात भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रॉन्ग साइड से ब्रिज पर चढ़ते समय उनकी स्कॉर्पियो सामने से आ रहे आईसर वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, दोनों युवकों को गंभीर हेड इंजरी हुई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में से एक विशाल सिंह (26) के बारे में परिजन डॉक्टर ईश्वर सिंह सिसोदिया ने बताया कि विशाल सिंह की तीन महीने बाद शादी होने वाली थी। परिवार में वह इकलौता बेटा था। उज्जैन में पढ़ाई के साथ-साथ वह बिजनेस भी कर रहा था।

कैसे हुआ हादसा??

Ujjain Road Accident News: दूसरे युवक संदीप, जो कसलाना/असलाना गांव का निवासी था, शादीशुदा था और उसकी एक छोटी बेटी है। दोनों युवक घनिष्ठ मित्र थे और 40–50 साथियों के साथ देवास में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। स्थानीय लोगों ने रात में रॉन्ग साइड से यात्रा न करने की सलाह भी दी थी, लेकिन दोनों उज्जैन पास होने की बात कहकर लौट पड़े। रास्ते में ब्रिज पर रॉन्ग साइड से चढ़ने के दौरान उनकी स्कॉर्पियो आईसर वाहन से जा भिड़ी।

दोनों के शव भेजे गए पोस्टमार्टम के लिए

Ujjain Road Accident News: थाना प्रभारी बल्लूसिंह मंडलोई के अनुसार घटना देर रात की है। पुलिस को सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली कि ब्रिज के पास आईसर और स्कॉर्पियो में जोरदार भिड़ंत हुई है। टक्कर के बाद आईसर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि स्कॉर्पियो में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए उज्जैन जिला चिकित्सालय भेजा गया।

इन्हे भी पढ़ें:-