‘ऑपरेशन सिंदूर’ में ढेर हुआ जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का आतंकी भाई अब्दुल रऊफ: भाजपा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में ढेर हुआ जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का आतंकी भाई अब्दुल रऊफ: भाजपा

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 06:58 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 06:58 PM IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि संसद पर हुए हमले सहित देश में कई आतंकवादी हमलों में वांछित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय हमलों में मारा गया।

अब्दुल जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का भाई था और उसकी अनुपस्थिति में प्रतिबंधित संगठन का कथित तौर पर नेतृत्व कर रहा था।

भाजपा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ मोस्ट वांटेड” पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर भारतीय हमलों में मारा गया। पार्टी ने कहा कि वह मसूद के परिवार के उन सदस्यों में शामिल है जो इस हमले में मारे गए हैं।

साल 2001 में संसद पर आतंकी हमले के अलावा वह कंधार विमान अपहरण और पठानकोट आतंकी हमले में भी शामिल था।

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने बुधवार को स्वीकार किया कि बहावलपुर में संगठन के मुख्यालय पर भारत के मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए।

भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रातद‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। यह हमले में 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या किए जाने की प्रतिक्रिया में किए गए।

भाषा नोमान माधव

माधव