जैश-ए-मोहम्मद के फ्रंट PAFF ने ली राजौरी आतंकी हमले की जिम्मेदारी, धमाके में पांच जवान हुए हैं शहीद
Rajouri Terror Attack: पाकिस्तानी आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के फ्रंट PAFF ने बयान जारी कर राजौरी में आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है।
Rajouri Terror Attack
नई दिल्ली : Rajouri Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी जंगल में घनी आबादी वाले इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। विस्फोट में दो जवानों की तुरंत मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा के लिहाज से जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
Rajouri Terror Attack: पाकिस्तानी आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के फ्रंट PAFF ने बयान जारी कर राजौरी में आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। यह आतंकी हमला तब हुआ है जब पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए भारत में हैं।
Pakistani terror group Jaish E Muhammad’s front PAFF releases statement claiming responsibility for the killing of 5 Indian Army soldiers during a blast at an encounter between terrorists and security forces at Rajouri of Jammu & Kashmir. Terror attack on a day when Pakistani… pic.twitter.com/2aepMLA1NP
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 5, 2023

Facebook



