चीन के स्थापना दिवस के अवसर पर जयशंकर ने चीनी सरकार, जनता को बधाई दी

चीन के स्थापना दिवस के अवसर पर जयशंकर ने चीनी सरकार, जनता को बधाई दी

चीन के स्थापना दिवस के अवसर पर जयशंकर ने चीनी सरकार, जनता को बधाई दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: October 1, 2020 10:06 am IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन की स्थापना की 71वीं सालगिरह पर बृहस्पतिवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी, वहां की सरकार एवं लोगों को बधाई दी।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना की 71वीं सालगिरह पर विदेश मंत्री वांग यी, सरकार तथा पीआरसी के लोगों को बधाई।’’

बीच वर्षों तक चले गृह युद्ध में कम्युनिस्ट ताकतों की जीत के बाद चेयरमैन माओत्सेतुंग ने एक अक्टूबर 1949 को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के गठन की घोषणा की थी।

 ⁠

भारत और चीन के बीच पांच महीने से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव चल रहा है।

जयशंकर ने नाइजीरिया की स्वतंत्रता की 60वें वर्षगांठ पर वहां के विदेश मंत्री ज्योफ्री ओनयेमा के साथ ही वहां की जनता को भी शुभकामनाएं दी हैं।

विदेश मंत्री ने साइप्रस की स्वतंत्रता के अवसर पर वहां की सरकार और लोगों को भी बधाई दी।

भाषा नीरज नीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में