जयशंकर ने उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री से वार्ता की, रक्षा एवं कारोबार सहयोग पर हुई चर्चा

जयशंकर ने उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री से वार्ता की, रक्षा एवं कारोबार सहयोग पर हुई चर्चा

जयशंकर ने उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री से वार्ता की, रक्षा एवं कारोबार सहयोग पर हुई चर्चा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: February 25, 2021 9:25 am IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उज्बेकिस्तान के अपने समकक्ष अब्दुल अजीज कामिलोव के साथ बुधवार को वार्ता की जिसमें रक्षा, सम्पर्क और कारोबार सहित द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर विस्तृत चर्चा हुई ।

दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान अफगानिस्तान की स्थिति पर भी विचारों का आदान- प्रदान किया ।

जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुल अजीज कामिलोव का स्वागत करके प्रसन्न हूं । हमने विकास, रक्षा, सम्पर्क, कारोबार और संस्कृति सहित द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि हमने अफगानिस्तान की स्थिति पर भी विचारों का आदान- प्रदान किया और अपने बहुआयामी सहयोग को और मजबूत बनाने पर जोर दिया।

भाषा दीपक दीपक नीरज

नीरज


लेखक के बारे में