रविवार को सिंगापुर, चीन की यात्रा पर रवाना होंगे जयशंकर

रविवार को सिंगापुर, चीन की यात्रा पर रवाना होंगे जयशंकर

रविवार को सिंगापुर, चीन की यात्रा पर रवाना होंगे जयशंकर
Modified Date: July 13, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: July 13, 2025 12:03 am IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को सिंगापुर और चीन की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार जयशंकर चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं।

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 2020 में सैन्य गतिरोध के कारण दोनों देशों के संबंधों में तनाव आने के बाद यह जयशंकर की पहली चीन यात्रा होगी।

 ⁠

मंत्रालय के अनुसार सिंगापुर में जयशंकर अपने समकक्ष और अन्य नेताओं से मिलेंगे।

भाषा वैभव राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में