जयशंकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री से आज करेंगे अलग-अलग मुद्दों पर वार्ता |

जयशंकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री से आज करेंगे अलग-अलग मुद्दों पर वार्ता

जयशंकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री से आज करेंगे अलग-अलग मुद्दों पर वार्ता

Edited By :  
Modified Date: February 7, 2024 / 09:30 AM IST
,
Published Date: February 7, 2024 9:30 am IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को यानी आज अपने बांग्लादेशी समकक्ष हसन महमूद के साथ व्यापक वार्ता करेंगे, जिसमें समग्र द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा और आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों को तलाशने पर ध्यान केंद्रित किये जाने की संभावना है।

पिछले महीने संसदीय चुनाव में भारी बहुमत से प्रधानमंत्री शेख हसीना के पांचवीं बार सत्ता में आने के बाद महमूद की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है।

महमूद छह से नौ फरवरी तक भारत के दौरे पर हैं।

महमूद के यहां वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात करने की उम्मीद है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में नयी सरकार के गठन के बाद विदेश मंत्री के तौर पर यह उनकी (महमूद) पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘यह यात्रा दोनों देशों द्वारा अपने द्विपक्षीय संबंधों को दिए जाने वाले उच्च महत्व और प्राथमिकता को दर्शाती है।’’

मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘वे साझा हितों के उप-क्षेत्रीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।’’

माना जा रहा है कि महमूद, भारत सरकार से बांग्लादेश को खाद्य पदार्थों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध कर सकते हैं। यह अनुरोध विशेषकर रमजान के महीने के लिए होगा।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री शुक्रवार को कोलकाता जाएंगे।

भाषा जितेंद्र शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)