जयशंकर जुबिन मामले के आरोपियों के विदेश मंत्रालय से ‘संबंध’ पर स्थिति स्पष्ट करें : गोगोई

जयशंकर जुबिन मामले के आरोपियों के विदेश मंत्रालय से 'संबंध' पर स्थिति स्पष्ट करें : गोगोई

जयशंकर जुबिन मामले के आरोपियों के विदेश मंत्रालय से ‘संबंध’ पर स्थिति स्पष्ट करें : गोगोई
Modified Date: December 6, 2025 / 08:00 pm IST
Published Date: December 6, 2025 8:00 pm IST

डिब्रूगढ़/ गुवाहाटी, छह दिसंबर (भाषा) मुख्य विपक्षी कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में एक प्रमुख आरोपी के साथ उनके मंत्रालय के ‘‘संबंध’’ को स्पष्ट करने का आग्रह किया है।

गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के इस दावे पर भी जयशंकर से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की कि सिंगापुर में जुबिन की मौत एक हत्या की घटना थी।

जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय संदिग्ध परिस्थितियों मृत्यु हो गई थी। वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (एनईआईएफ), 2025 में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे।

 ⁠

असम पुलिस की एसआईटी ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें महोत्सव के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत भी शामिल हैं।

गोगोई ने बृहस्पतिवार को जयशंकर को लिखे पत्र में कहा कि इस महोत्सव का आयोजन विदेश मंत्रालय द्वारा सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग के सहयोग से किया गया था।

कांग्रेस नेता ने महंत की ओर इशारा करते हुए कहा कि पुलिस की चल रही जांच में एक आरोपी ‘‘ महोत्सव के आयोजन से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ’’ था।

गोगोई ने आरोप लगाया कि आरोपी एक संगठन चलाता है, जिसे उत्सवों और कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जयशंकर के मंत्रालय से कई लाख रुपये का भुगतान प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय और एक ऐसे व्यक्ति के बीच संबंध है जो असम के मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप में एक आरोपी है, बेहद परेशान करने वाला है।’’

गोगोई ने कहा, ‘‘मैं यह बात आपके संज्ञान में ला रहा हूं और मंत्रालय से अनुरोध करता हूं कि वह असम के मुख्यमंत्री के दावे के संबंध में एक बयान जारी करे और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ नेतृत्व और मामले के एक आरोपी के बीच संबंध को भी स्पष्ट करें।’’

भाषा धीरज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में