जालंधर उपचुनाव परिणाम : सुशील रिंकू लोकसभा में आप के एकमात्र सदस्य
जालंधर उपचुनाव परिणाम : सुशील रिंकू लोकसभा में आप के एकमात्र सदस्य
चंडीगढ़, 13 मई (भाषा) जालंधर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी करमजीत कौर चौधरी को हराकर सुशील रिंकू लोकसभा में आम आदमी पार्टी के एकमात्र सदस्य बन गए हैं। भगवंत सिंह मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद संसद के निचले सदन में आप का कोई सांसद नहीं था।
कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए रिंकू (47) ने उपचुनाव में चौधरी को 58,691 वोटों के अंतर से हराया है।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, रिंकू को 3,02,279 वोट मिले जबकि चौधरी के पक्ष में 2,43,588 वोट पड़े।
उपचुनाव में जीत के बाद रिंकू ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आप को जनादेश देने के लिए मैं जालंधर के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘11 महीने के लिए नहीं, बल्कि हम अगले पांच साल का विचार लेकर चलेंगे।’’
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता लंबित परियोजनाओं जैसे स्मार्ट सिटी, जालंधर हवाई अड्डा और आदमपुर फ्लाईओवर को पूरा करवाना है।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा प्रयास पंजाब के मुद्दों को केन्द्र के समक्ष उठाना और उनका समाधान करना होगा।’’
भाषा अर्पणा माधव
माधव

Facebook



