तमिलनाडु के अलंगनल्लुर में जल्लीकट्टू का खेल शुरू

तमिलनाडु के अलंगनल्लुर में जल्लीकट्टू का खेल शुरू

तमिलनाडु के अलंगनल्लुर में जल्लीकट्टू का खेल शुरू
Modified Date: January 17, 2023 / 01:02 pm IST
Published Date: January 17, 2023 1:02 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

मदुरै (तमिलनाडु), 17 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के अलंगनल्लुर में मंगलवार को कई युवकों ने सांडों को काबू में करने के खेल जल्लीकट्टू में हिस्सा लिया।

बालू और घास वाले खेल के मैदान के प्रवेश द्वार ‘वाडीवसल’ से जैसे ही सांड बाहर आए, प्रतिभागियों ने उन्हें काबू करने की कोशिश शुरू कर दी। कई प्रतिभागी सांडों के कूबड़ को पकड़कर उन्हें काबू करने की कोशिश करते देखे। कुछ ही देर में करीब 15 पुरुष इसमें घायल हो गए थे।

 ⁠

शाम तक इसमें 500 से अधिक सांडों और 300 से अधिक प्रतिभागियों (सांड को काबू करने वाले) के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अलंगनल्लुर में जल्लीकट्टू काफी लोकप्रिय है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में