तमिलनाडु के अवनियापुरम में जलीकट्टू प्रतियोगिता शुरू

तमिलनाडु के अवनियापुरम में जलीकट्टू प्रतियोगिता शुरू

तमिलनाडु के अवनियापुरम में जलीकट्टू प्रतियोगिता शुरू
Modified Date: January 15, 2026 / 11:02 am IST
Published Date: January 15, 2026 11:02 am IST

मदुरै (तमिलनाडु), 15 जनवरी (भाषा) पोंगल 2026 फसल कटाई उत्सव सत्र में होने वाली सांड काबू करने की तीन प्रमुख पारंपरिक प्रतियोगिताओं में से पहली प्रतियोगिता यहां अवनीयापुरम में बृहस्पतिवार को शुरू हुई, जिसमें सांड काबू करने वाले करीब 550 लोग अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।

मदुरै में आयोजित इस तीन दिवसीय जलीकट्टू उत्सव में भाग लेने के लिए करीब 1,100 सांडों और सांड काबू करने वालों का ऑनलाइन पंजीकरण हुआ है।

पलामेडु और अलंगानल्लूर अन्य दो केंद्र हैं, जहां सांड काबू करने की प्रतियोगिताएं क्रमशः 16 और 17 जनवरी को आयोजित होंगी। अंतिम प्रतियोगिता अलंगानल्लूर में होगी। विजेता – पुरुषों और सांड में सर्वश्रेष्ठ- को कार, ट्रैक्टर और अन्य आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे।

 ⁠

राज्य के वाणिज्य कर एवं पंजीकरण मंत्री पी मूर्ति ने मदुरै जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इस खेल का उद्घाटन किया। सुरक्षा के लिए 2,200 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में