श्रीनगर में जामिया मस्जिद समिति ने ईद पर नमाज की शर्तों को लेकर निराशा जताई

श्रीनगर में जामिया मस्जिद समिति ने ईद पर नमाज की शर्तों को लेकर निराशा जताई

श्रीनगर में जामिया मस्जिद समिति ने ईद पर नमाज की शर्तों को लेकर निराशा जताई
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: May 1, 2022 7:07 pm IST

श्रीनगर, एक मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर प्रशासन श्रीनगर स्थित ईदगाह मैदान या ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में ईद के दिन सुबह सात बजे के बाद नमाज की अनुमति नहीं देगा। मस्जिद प्रबंधन समिति ने रविवार को यह दावा किया और नमाज संबंधी शर्तों को लेकर निराशा जताई।

अंजुमन औकाफ जामिया मस्जिद ने बयान जारी कर कहा कि पुलिस और नागरिक प्रशासन ने उन्हें शनिवार को बुलाकर बताया कि श्रीनगर स्थित ईदगाह और जामिया मस्जिद में यदि सुबह सात बजे से पहले नमाज नहीं की जाती है, तो इसके बाद नमाज की इजाजत नहीं दी जाएगी।

अंजुमन के मुताबिक, प्रशासन ने ईदगाह और जामिया मस्जिद में नमाज करने को लेकर कई शर्तें लगाई हैं और इस संबंध में प्रबंधन से लिखित शपथ पत्र मांगा है। इसके पहले अंजुमन ने शनिवार को ऐलान किया था कि ईद की नमाज सुबह साढ़े नौ बजे ईदगाह मैदान में होगी।

 ⁠

अंजुमन ने आश्चर्य व्यक्त किया कि अधिकारियों को हजरतबल दरगाह पर सुबह साढ़े 10 बजे ईद की नमाज अदा करने की अनुमति देने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वे ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए शर्तें लगा रहे हैं।

प्रबंधन ने कहा कि ‘‘अंजुमन औकाफ सदस्य इस बात से निराश हैं कि घाटी के मुसलमानों को ‘जुमा-तुल-विदा’ और ‘शब-ए-कद्र’ पर जामिया मस्जिद में नमाज की अनुमति नहीं देने के बाद अधिकारी अब ईदगाह में खुले में ईद की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं, जो कि पैगंबर की सुन्नत की परंपरा के अनुरूप है।’’

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में