जम्मू-कश्मीर के रामबन में मिनी ट्रक के खाई में गिर जाने से एक की मौत, 10 घायल
जम्मू-कश्मीर के रामबन में मिनी ट्रक के खाई में गिर जाने से एक की मौत, 10 घायल
बनिहाल/जम्मू, 14 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार तड़के एक ‘मिनी ट्रक’ के खाई में गिर जाने से 75 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बकरवाल खानाबदोश समुदाय से संबंधित परिवार के सदस्य अपने पशुओं के लिए बेहतर चारागाह की तलाश में छमाही प्रवास के तहत राजौरी जिले के तेरयाथ गांव से कश्मीर की ओर जा रहे थे।
यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल में रेलवे पुल के पास तड़के करीब चार बजे हुई, इस हादसे में फुल्ला बेगम नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके 10 रिश्तेदार घायल हो गए, जिनमें सात पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों ने घायलों को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
भाषा योगेश प्रशांत
प्रशांत

Facebook



