जम्मू कश्मीर के रामबन में वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौत
जम्मू कश्मीर के रामबन में वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौत
बनिहाल/जम्मू, 22 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को ताजी सब्जियां ले जा रहा एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चालक अर्शीद अहमद और उसका सहायक सेवा सिंह (लगभग 30 वर्ष) सब्जियां लेकर अपने गांव उखराल पोगल-परिस्तान जा रहे थे तभी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा के पास यह दुर्घटना हुई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों ने संयुक्त बचाव अभियान चलाया और शवों को कई सौ फुट गहरी खाई से निकाला।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश

Facebook



