श्रीनगर, छह मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास एक वाहन के खाई में गिर जाने से दो जवानों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिस सैन्य वाहन में वे यात्रा कर रहे थे वह करनाह के टीटवाल क्षेत्र में रेयाला मुरचाना रोड पर एक खाई में गिर गया।
अधिकारियों ने बताया कि दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को यहां सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश