जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पंचायत उपचुनाव की तैयारियों के लिये समितियां गठित कीं

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पंचायत उपचुनाव की तैयारियों के लिये समितियां गठित कीं

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पंचायत उपचुनाव की तैयारियों के लिये समितियां गठित कीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: September 17, 2020 12:30 pm IST

जम्मू, 17 सितंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पंचायत एवं खंड विकास परिषदों (बीडीसी) के उपचुनावों की तैयारियों के लिये तीन समितियां गठित की हैं।

ये उपचुनाव इस साल पांच मार्च से 20 मार्च तक आठ चरणों में होने थे, लेकिन सुरक्षा कारणों को लेकर इन्हें टाल दिया गया था।

सामान्य प्रशासनिक विभाग के अतिरिक्त सचिव रोहित शर्मा ने यहां एक आदेश में कहा कि इन उपचुनावों की तैयारियों के लिये शीर्ष स्तरीय समिति और संभागीय स्तर की समितियों के गठन के लिये मंजूरी दी जाती है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि पंचायत चुनाव नवंबर-दिसंबर 2018 में हुआ था।

उन्होंने बताया कि अभी पंच एवं सरपंच के कुल 12,209 पद रिक्त हैं। वहीं, बीडीसी की 274 सीटें भी रिक्त हैं।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में