जबतक लोकतांत्रिक अधिकारों की गारंटी नहीं होगी तब तक जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं हो सकता: अब्दुल्ला

जबतक लोकतांत्रिक अधिकारों की गारंटी नहीं होगी तब तक जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं हो सकता: अब्दुल्ला

जबतक लोकतांत्रिक अधिकारों की गारंटी नहीं होगी तब तक जम्मू-कश्मीर का विकास नहीं हो सकता: अब्दुल्ला
Modified Date: December 11, 2022 / 12:38 am IST
Published Date: December 11, 2022 12:38 am IST

श्रीनगर, 10 दिसंबर (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के सर्वांगीण विकास का विचार तब तक भ्रामक बना रहेगा, जब तक उनके बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकारों की गारंटी नहीं हो जाती है।

अब्दुल्ला ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर अपने संदेश में कहा कि मानवाधिकार अपरिहार्य हैं और हर इंसान की गरिमा के लिए प्राथमिक हैं।

श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद ने कहा, ‘‘ वर्तमान प्रशासन एक ऐसा विमर्श गढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक सीढ़ी चढ़ने के लिए जम्मू कश्मीर का इस्तेमाल कर रही है, जिसकी जमीनी हकीकत से कोई लेना देना है।’’

 ⁠

उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को नौकरी देना तो दूर, केंद्र सरकार ने सैकड़ों नौकरीपेशा युवाओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

क्षेत्र में प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर नेकां अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में, मजबूत शासन के लिए इसकी स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है।

भाषा देवेंद्र राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में