बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया
जम्मू, 24 दिसंबर (भाषा) जम्मू और कश्मीर कांग्रेस ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित हिंसा के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया।
पार्टी नेताओं ने भारत सरकार से हिंसा रोकने के लिए तत्काल और निर्णायक कदम उठाने का आग्रह किया।
जम्मू और कश्मीर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जम्मू में रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
भल्ला ने पत्रकारों से कहा, ‘अल्पसंख्यक हिंदू लगातार हमलों का सामना कर रहे हैं, और भारत सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।’
उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र की चुप्पी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ‘हिंसा पर प्रतिक्रिया देने में विफल रही।’
वरिष्ठ नेता तरनजीत सिंह टोनी ने सरकार से भयाक्रांत बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारत की सीमाएं खोलने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सरकार आतंक के साये में जी रहे हिंदुओं की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए।’
बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले के बालुका में कपड़े की फैक्टरी में काम करने वाले 25 वर्षीय दीपू चंद्र दास को 18 दिसंबर को ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीटकर मार डाला और उनके शव को आग के हवाले कर दिया।
भाषा तान्या पवनेश
पवनेश

Facebook



