जम्मू कश्मीर : श्रीनगर के रैनावारी में जमीन धंसने से मकानों में दरारें आईं
जम्मू कश्मीर : श्रीनगर के रैनावारी में जमीन धंसने से मकानों में दरारें आईं
श्रीनगर, 26 जून (भाषा) श्रीनगर शहर के रैनावारी इलाके में संभवत: जमीन धंसने के कारण कम से कम छह मकानों में दरारें आ गईं, जिसके बाद प्रशासन ने इन आवासीय इमारतों को खाली करा दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इसे दुरूस्त करने के उपाय सुझाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि रैनावारी के ख्वाजापोरा सुरतेंग क्षेत्र में कुछ मकानों में 17 जून को दरारें आनी शुरू हो गईं, जो अगले कुछ दिनों में और चौड़ी हो गईं।
स्थानीय लोगों का मानना है कि जमीन धंसने के कारण ऐसा हुआ।
स्थानीय निवासी मंजूर अहमद ने कहा, ‘दरारें दिन प्रतिदिन चौड़ी होती जा रही हैं। हमने प्रशासन से संपर्क किया, जिसने हमें घर खाली करने को कहा।’
इस स्थिति से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।
अधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त (श्रीनगर) बिलाल मोहिउद्दीन भट ने विस्तृत जानकारी प्राप्त करने तथा इसे ठीक करने के उपाय सुझाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की है।
भट जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं।
उन्होंने बताया कि नौ सदस्यीय समिति का नेतृत्व अतिरिक्त उपायुक्त (श्रीनगर) सैयद अहमद कटारिया कर रहे हैं और इसमें कश्मीर विश्वविद्यालय में पृथ्वी विज्ञान के प्रोफेसर गुलाम जिलानी भी शामिल हैं।
भाषा
योगेश सुभाष
सुभाष

Facebook



