जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, तलाश अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, तलाश अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, तलाश अभियान जारी
Modified Date: August 11, 2024 / 08:48 am IST
Published Date: August 11, 2024 8:48 am IST

जम्मू, 11 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रविवार तड़के मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद से नौनट्टा, नागेनी पेयास और आसपास के इलाकों में तलाश अभियान शुरू किया, तो दोनों पक्षों के बीच थोड़ी देर के लिए मुठभेड़ छिड़ गई।

अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिए गए हैं और आतंकवादियों की तलाश के लिए व्यापक अभियान जारी है।

 ⁠

यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग जंगलों में भीषण गोलीबारी में सेना के दो जवानों-हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा के मारे जाने तथा दो नागरिकों सहित छह अन्य लोगों के घायल होने के एक दिन बाद हुई है।

भाषा पारुल प्रीति

प्रीति


लेखक के बारे में