जम्मू-कश्मीर : बारामूला के जंगल में आग लगी

जम्मू-कश्मीर : बारामूला के जंगल में आग लगी

जम्मू-कश्मीर : बारामूला के जंगल में आग लगी
Modified Date: January 12, 2024 / 11:19 pm IST
Published Date: January 12, 2024 11:19 pm IST

श्रीनगर, 12 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में कई स्थानों पर शुक्रवार को झाड़ियों में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले के खादिनियार वन क्षेत्र की पहाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आईं।

अधिकारियों के मुताबिक वन विभाग, दमकल और आपात सेवाओं के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

 ⁠

वन विभाग ने लगातार शुष्क मौसम के कारण जम्मू-कश्मीर के जंगलों में आग के बढ़ते खतरे की चेतावनी देते हुए एक परामर्श जारी किया।

परामर्श में कहा गया है, ”वन क्षेत्रों के पास पत्तियां, घास और कूड़ा न जलाएं।”

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में