जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक व्यक्ति गिरफ्तार, पिस्तौल और दो हथगोले बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक व्यक्ति गिरफ्तार, पिस्तौल और दो हथगोले बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक व्यक्ति गिरफ्तार, पिस्तौल और दो हथगोले बरामद
Modified Date: April 21, 2024 / 02:00 pm IST
Published Date: April 21, 2024 2:00 pm IST

पुंछ/जम्मू, 21 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को एक व्यक्ति के पास से एक पिस्तौल एवं दो हथगोले बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान कमरुद्दीन के रूप में की गई है, जो पेशे से शिक्षक है।

अधिकारियों ने बताया कि मंडी क्षेत्र के हरि बुड्ढा गांव में स्थित उसके घर से पाकिस्तान से अवैध रूप से लाए गए हथियार बरामद किए गए, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना ने विशेष सूचना के आधार पर रविवार तड़के गांव में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान अभी जारी है।

इस बीच, सेना की सहायता से पुलिस ने रविवार सुबह मेंढर सेक्टर के कालाबन को भी घेर लिया जहां तलाशी अभियान जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था।

भाषा योगेश सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में