जम्मू-कश्मीर : सोपोर में हुए मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

जम्मू-कश्मीर : सोपोर में हुए मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

जम्मू-कश्मीर : सोपोर में हुए मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया
Modified Date: November 9, 2024 / 10:18 pm IST
Published Date: November 9, 2024 10:18 pm IST

श्रीनगर, नौ नवंबर (भाषा)जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘बारामूला के रामपोरा सोपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान, गोलीबारी हुई।’’

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

 ⁠

हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी और उसके संगठन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

भाषा धीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में