जम्मू-कश्मीर: उधमपुर की व्यस्त सड़क पर लावारिस सूटकेस मिलने से फैली दहशत
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर की व्यस्त सड़क पर लावारिस सूटकेस मिलने से फैली दहशत
जम्मू, 27 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर कस्बे के एक हिस्से में शुक्रवार को एक व्यस्त सड़क पर एक लावारिस सूटकेस मिलने से दहशत फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर धार रोड स्थित डाकघर के पास के इलाके को तुरंत घेर लिया गया और बम निरोधक दस्ते को जांच के लिए बुलाया गया।
पुलिस के मुताबिक, कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा और इस दौरान दस्ते ने सूटकेस की जांच की, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
पुलिस ने बताया कि इलाके को सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



