जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया

जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया

जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया
Modified Date: April 11, 2023 / 10:16 pm IST
Published Date: April 11, 2023 10:16 pm IST

श्रीनगर, 11 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को शहर के नौगाम इलाके में देह व्यापार के एक रैकेट का भंडाफोड़ करते हुये इस सिलसिल में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो ग्राहकों तथा एक यौनकर्मी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘चैनपुरा मामले की जांच से नौगाम क्षेत्र में एक और वेश्यावृत्ति के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। इसमें नौगाम के शब्बीर मीर, उसकी पत्नी शाजिया मीर और सौरा के आदिल गुलजार हजार को इस रैकेट के संचालन के लिए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दो ग्राहकों और एक सेक्स वर्कर को भी (सभी स्थानीय लोगों को) हिरासत में लिया गया है।’’

 ⁠

पिछले हफ्ते, पुलिस ने शहर के बाग-ए-मेहताब इलाके में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और किराए के घर में वेश्यावृत्ति का धंधा चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

बाद में दोनों पर जन सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था।

भाषा रंजन माधव

माधव


लेखक के बारे में