जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, 12 संदिग्ध हिरासत में लिए गए

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, 12 संदिग्ध हिरासत में लिए गए

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, 12 संदिग्ध हिरासत में लिए गए
Modified Date: December 16, 2025 / 08:39 pm IST
Published Date: December 16, 2025 8:39 pm IST

श्रीनगर, 16 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ इकाई ने आतंकवाद में संलिप्त, आतंकवादियों का महिमामंडन करने वाले और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले संदिग्धों के खिलाफ जारी जांच के तहत कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर मंगलवार को छापा मारा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सात जिलों में चलाए गए अभियान के दौरान, पूछताछ के लिए 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि ‘काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर’ (सीआईके) ने कश्मीर घाटी के कई जिलों में समन्वित तलाशी अभियान चलाया जिसमें गुप्त आतंकी-समर्थक नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ।

उन्होंने बताया कि यह छापेमारी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत सीआईके श्रीनगर पुलिस थाने में 2023 में दर्ज एक मामले के संबंध में की गई।

 ⁠

उन्होंने कहा कि यह मामला विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं पर आधारित है, जिसमें संकेत मिला कि जम्मू कश्मीर में कुछ तत्व जनसंचार माध्यमों, सोशल मीडिया, मानवाधिकार की वकालत करने, पर्यावरण संबंधी मुद्दों और महिला सशक्तीकरण से जुड़े मंचों का ‘दुरुपयोग’ कर रहे थे। ये सभी ‘भारत की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा’’ को खतरे में डालना चाहते थे।

जांच में यह भी सामने आया कि इनमें से कुछ व्यक्ति कथित तौर पर ‘एन्क्रिप्टेड’ संचार ऐप का इस्तेमाल करके पाकिस्तान स्थित आतंकी संचालकों के संपर्क में थे।

गुप्त सूचनाओं के आधार पर श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, पुलवामा, कुपवाड़ा, बडगाम और शोपियां में 12 स्थानों पर छापेमारी की गई।

भाषा आशीष संतोष

संतोष


लेखक के बारे में