जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने 71 विद्यार्थियों को गुजरात के नौ दिवसीय दौरे के लिए रवाना किया
जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने 71 विद्यार्थियों को गुजरात के नौ दिवसीय दौरे के लिए रवाना किया
जम्मू, 24 दिसंबर (भाषा) जम्मू पुलिस जोन के 71 विद्यार्थियों और चार पुलिसकर्मियों के एक दल को मंगलवार को गुजरात के नौ दिवसीय दौरे पर रवाना किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया, “यह दल शनिवार से शुरू होने वाले 26वें राष्ट्र कथा शिविर में भाग लेगा।”
श्री वैदिक मिशन ट्रस्ट द्वारा राजकोट जिले के प्रांसला गांव में 27 दिसंबर से चार जनवरी, 2026 तक इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सीमावर्ती और पहाड़ी जिलों के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की सांस्कृतिक, शैक्षिक व प्रेरक गतिविधियों से अवगत कराना तथा देशभक्ति, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का चयन रियासी, डोडा, किश्तवाड़ और पुंछ सहित विभिन्न जिलों से किया गया है तथा वे सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों, पुलिस पब्लिक विद्यालयों और निजी संस्थानों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिभागियों की पहचान व चयन में सहायता की और जम्मू से राजकोट तथा शिविर स्थल तक उनकी सुरक्षित यात्रा में समन्वय किया।
चार देखभालकर्ताओं उपनिरीक्षक जयपाल शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक राजेश्वर नाथ, हेड कांस्टेबल राजू बडियाल और पुलिस पब्लिक स्कूल मीरान साहिब की मालती अधिकारी को पूरी यात्रा तथा शिविर के दौरान दल के साथ तैनात किया गया है।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



