जम्मू कश्मीर के पुलिस अधिकारी ने आतंकियों से मुकाबले के लिए मजबूत खुफिया जानकारी की मांग की
जम्मू कश्मीर के पुलिस अधिकारी ने आतंकियों से मुकाबले के लिए मजबूत खुफिया जानकारी की मांग की
जम्मू, 28 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी एवं आतंकी नेटवर्क का मुकाबला करने के लिए मानव खुफिया जानकारी (एचयूएमआईएनटी) जुटाने पर जोर दिया।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी-पूंछ संभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक तजिंदर सिंह ने पूंछ में आयोजित एक व्यापक खुफिया, सुरक्षा एवं अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों से नवीन खुफिया जानकारी जुटाने और विश्लेषण तकनीकों के माध्यम से अभियानों को बढ़ाने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी एवं आतंकी नेटवर्क के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए डीआईजी ने अधिकारियों को मानव खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने का निर्देश दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने खुफिया तंत्र को पुनर्जीवित करने पर विचार-विमर्श किया और समय पर जानकारी जुटाने व सक्रिय पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर खुफिया जानकारी जुटाने को मजबूत करने पर जोर दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत हुसैन ने जिले की मौजूदा सुरक्षा और खुफिया स्थिति के बारे में बैठक को जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने क्षेत्रीय खुफिया नेटवर्क और मौजूदा सुरक्षा व्यवस्थाओं का विस्तृत विवरण प्रदान किया।
भाषा शुभम रंजन
रंजन

Facebook



