पुलिस ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आईईडी जब्त किया, बड़ी आतंकी साजिश विफल

पुलिस ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आईईडी जब्त किया, बड़ी आतंकी साजिश विफल

  •  
  • Publish Date - December 26, 2022 / 05:06 PM IST,
    Updated On - December 26, 2022 / 05:06 PM IST

उधमपुर, 26 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) जब्त किया और एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के बसंतगढ़ इलाके में आईईडी जैसा करीब 15 किलोग्राम वजनी पदार्थ जब्त किया गया जो एक बेलनाकार वस्तु में रखा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को 300-400 ग्राम आरडीएक्स, 7.62 एमएम के सात कारतूस और पांच डिटोनेटर भी मिले हैं।

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने घटना की पुष्टि की।

अधिकारियों के अनुसार पुलिस ने कोड वाले हस्ताक्षरों का एक कागज भी जब्त किया है और साथ ही प्रतिबंधित आतंकवाद संगठन लश्कर-ए-तैयबा के निशान वाला खाली पन्ना भी बरामद किया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने विस्फोटक सामग्री जब्त करने के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

रामनगर के एसडीपीओ भीष्म दुबे ने कहा कि बसंतगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।

भाषा वैभव नरेश

नरेश