जम्मू-कश्मीर : भ्रष्टाचार के मामले में फरार पुलिसकर्मी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर : भ्रष्टाचार के मामले में फरार पुलिसकर्मी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर : भ्रष्टाचार के मामले में फरार पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Modified Date: June 21, 2025 / 10:08 pm IST
Published Date: June 21, 2025 10:08 pm IST

जम्मू, 21 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में सप्ताह भर की तलाश के बाद एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि कठुआ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रोशन दीन को एक फैक्टरी कर्मचारी से 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था, लेकिन वह मौके से भागने में सफल रहा था।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता फैक्टरी कर्मचारी से रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में हेड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया तथा उसे पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई।

 ⁠

फैक्टरी कर्मचारी ने अपनी शिकायत में दावा किया कि पुलिसकर्मी ने कठुआ थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी व्यक्तियों की सूची से उसका नाम हटाने के लिए उससे पैसे की मांग की थी। हालांकि, उन्होंने मामले में अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पहले ही फैक्टरी की सीसीटीवी फुटेज और उपस्थिति उपलब्ध करा दी थी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी फैक्टरी कर्मचारी से 15,000 रुपये की रिश्वत लेने के बाद एसीबी अधिकारियों की मौजूदगी को भांपकर मौके से फरार हो गया और रिश्वत की रकम को पल्ली के पास जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाड़ियों में फेंक दिया।

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में