जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादी को पनाह देने के आरोपी की संपत्ति कुर्क
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादी को पनाह देने के आरोपी की संपत्ति कुर्क
श्रीनगर, 24 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की अचल संपत्ति कुर्क कर ली गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की अचल संपत्ति कुर्क की गई है उसकी पहचान नदिहाल गांव के निवासी महबूब उल इनाम शाह के रूप में की गयी है ।
पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों को ‘जानबूझकर’ शरण देने के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत संपत्ति कुर्क की गई है ।
भाषा रंजन रंजन मनीषा
मनीषा

Facebook



